Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल कुमार विश्वविद्यालय परिसर में आज छात्रों की आमसभा हंगामें की भेंट चढ़ा

नैनीताल

रिपोर्टर भुवन सिंह ठठोला

कुमाऊँ विश्वविघालय के नैनीताल डीएसबी कैम्पस में आज छात्रों की आम सभा हंगामें की भेंट चढ गई। एनएसयूआई ने सरकार के दबाव में छात्रों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है। इस दौरान हंगामा बरपा रहा एनएसयूआई के छात्र नेता धरने पर बैठ गये और बहिष्कार का ऐलान कर दिया हांलाकि जब छात्र नेता छात्रों को संबोधित कर रहे थे तो एनएसयूआई के उमीदवार रोहित जोशी मंच पर चढ गये और भाषण देने लगे, इस दौरान पुलिस व छात्रो के बीच भी खींचतान होती रही। हांलाकि इसी बीच छात्रनेताओं ने अपनी बातें भी छात्रों के सामने रखी जिसके बाद छात्रों की आम सभा खत्म हुई। वहॉ कालेज प्रबंधन इन आरोपों से इंकार कर रहा है।
छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी और एनएसयूआई व निर्दलीय के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहा है।
नैनीताल के डीएसबी परिसर में छात्र संघ चुनाव के अंतिम दिन आम सभा मे अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपनी अपनी जीत के दावे करने के साथ ही प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के बाद डीएसबी परिसर में छात्र-छात्राओं की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का दावा किया है
कालेज में हुई आम सभा के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी भी देखी गयी।
छात्र संघ चुनाव के लिए कल 7 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए कालेज प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है सुबह मतदान शुरू होगा जो दोपहर 2 बजे तक चलेगा। मतदान के पश्चात मतगणना की जाएगी और विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। सभा में उपस्थित थे. प्रो आरसी जोशी, प्रो जीतराम,प्रो ललित तिवारी,प्रो राजीव उपाध्याय, प्रो लता पांडे,,ज्योति जोशी, मीना साह डॉ रितेश शाह, आदि लोग उपस्थित थे

यह भी पढ़ें -  रामनगर में बाइक सवार युवक ने तीन बच्चों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक चोटिल, परिवार में मचा कोहराम

More in उत्तराखण्ड

Trending News