स्वास्थ्य
गो क्लीन गो ग्रीन लेट्स मेक इन हैपन की नई मुहिम
हल्द्वानी। गो क्लीन गो ग्रीन लेट्स मेक इन हैपन के अध्यक्ष मनोज नेगी ने कोरोना महामारी के बीच जूझ रहे तमाम मरीजों को प्लाज्मा डोनर की मदद के लिए नई मुहिम शुरू की है। श्री नेगी ने क्षेत्र की जनता से खासतौर पर उनसे अनुरोध किया है जो प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं। वह इस संकट की घड़ी में एक दूसरे की मदद के लिए आगे जरूर आयें।
नेगी ने कहा कि आज अधिकांश मरीज प्लाज्मा के लिए दर-दर भटक रहे हैं। जो लोग दो-तीन माह पूर्व कोरोना को मात दे चुके हैं वह मानवता के नाते दूसरों की जान बचाने अवश्य आगे आयें। नेगी ने कहा इस वैश्विक महामारी के दौरान अनेक समाजसेवी अपने स्तर से सेवा कर रहे हैं जो सराहनीय पहल है। ऐसे ही प्लाज्मा के 100 डोनर तैयार कर गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकती है। ध्यान देने वाली बात तो यह है कि कोरोना को हराने वाले हमारे प्लाज्मा डोनर भी एक दिन ऐसे ही कोविड से जूझ रहे थे, उन्हें वह दिन याद करते हुए मौजूदा जरूरतमंद की सहायता करनी चाहिये।