Connect with us

उत्तराखण्ड

रेलवे में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 9970 ALP पदों पर भर्ती शुरू, अभी करें आवेदन और जानें पूरी डिटेल

रेलवे में करियर की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के हजारों पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 9970 पदों को भरा जाएगा और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास दसवीं पास की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। इसके अलावा जिनके पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री है, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं। आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई 2025 तय की है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन पत्र भरते समय आधार कार्ड के माध्यम से अपनी विवरण की पुष्टि जरूर करें, जिससे भविष्य में दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।

आवेदन शुल्क को लेकर भी स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये का शुल्क तय किया गया है, लेकिन सीबीटी-1 परीक्षा में शामिल होने पर 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। वहीं, एससी, एसटी, ईबीसी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा, जो परीक्षा में शामिल होने पर पूरी तरह वापस कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  भावनाओं में बहकर रो पड़े उपराष्ट्रपति धनखड़, नैनीताल में मंच पर बिगड़ी तबीयत

चयन प्रक्रिया कुल पांच चरणों में संपन्न होगी जिसमें प्रारंभिक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1), मुख्य परीक्षा (CBT-2), कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षण शामिल हैं। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने के बाद अंतिम मेरिट सूची के आधार पर उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी। इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को प्रारंभिक वेतन के रूप में 19,900 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

जो उम्मीदवार रेलवे में एक स्थायी और सम्मानजनक नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक शानदार अवसर है जिसे हाथ से जाने देना समझदारी नहीं होगी।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News