Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

शासन ने लोक निर्माण विभाग में 34 अभियंताओं के किए तबादले

शासन ने लोक निर्माण विभाग में 34 अभियंताओं के तबादले किए गए हैं। शासन ने इस संबंध में आदेश जिला कर दिया है। आदेश के मुताबिक मुख्य अभियंता अशोक कुमार का अल्मोड़ा से एवं राजेश चंद्र का पौड़ी से देहरादून तबादला किया गया है। मुख्य प्रमोद कुमार का विभागाध्यक्ष कार्यालय देहरादून, प्रहलाद सिंह बृजवाल का हल्द्वानी एवं राजेंद्र सिंह का अल्मोड़ा तबादला किया गया है।अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार का हल्द्वानी से देहरादून, महिपाल सिंह रावत का उत्तरकाशी से पौड़ी, हरीश पांगती का देहरादून से उत्तरकाशी, मनोज बिष्ट का देहरादून से नई टिहरी, संजीव राठी का अस्कोट से पिथौरागढ़, धीरेंद्र प्रताप सिंह का हरिद्वार, अधिशासी अभियंता राजेश कुमार पंत का बडकोट से देहरादून तबादला किया गया। अधीक्षण अभियंता मुकेश सिंह परमार का नई टिहरी से देहरादून, अधीक्षण अभियंता अनिल पांगती का देहरादून से हल्द्वानी, अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह का रुद्रप्रयाग से
दुगड्डा, अधिशासी अभियंता नीरज कुमार अग्रवाल का भटवाड़ी से खटीमा, दीपक कुमार का देहरादून
से हरिद्वार, सुरेश तोमर का हरिद्वार से देहरादून तबादला किया गया। संजय चौहान का लोहाघाट से अस्कोट, हीरा सिंह बिष्ट का नैनीताल, गोपाल चंद्र तिवारी का नैनीताल से अल्मोड़ा, ऋचा भट्ट का देहरादून से रानीखेत, मनोज संजय कुमार पांडे का नैनीताल से बागेश्वर, धन सिंह कुटियाल का बागेश्वर से हल्द्वानी, दीपक कुमार का देहरादून से भवाली ट्रांसफर किया गया। आशुतोष का देहरादून से डीडीहाट, राजकुमार का देहरादून से पोखरी, कलम सिंह नेगी का रुद्रप्रयाग में किए गए तबादले को सारस्वत का थत्यूड से बैंजरों, विपुल सैनी का जोशीमठ से रुड़की एवं प्रभारी अधिशासी अभियंता रीना नेगी का देहरादून से पौड़ी तबादला किया गया है। प्रभारी अधिशासी अभियंता अदीप राणा का तबादला डीडीहाट से भटवाड़ी, सहायक अभियंता हितेश का तबादला देहरादून से लोहाघाट किया गया।

यह भी पढ़ें -  गैस सिलेंडर फटने से झोपड़ी जलकर राख, एक महिला झुलसी

More in Uncategorized

Trending News