Connect with us

Uncategorized

रुद्रप्रयाग में दरवाजा तोड़ घर में घुसा गुलदार

रुद्रप्रयाग में गुलदार का आतंक खत्म होने नाम नहीं ले रहा है। बीती रात अगस्त्यमुनि ब्लॉक के धान्यों गांव में स्थित एक घर में घुसकर गुलदार ने महिला पर हमला किया। महिला की चीख-पुकार सुन महिला के पति की नींद टूटी। जिसके बाद शख्स ने गुलदार पर लाठी से वार कर भगाया। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।घटना देर रात 3.30 बजे अगस्त्यमुनि क्षेत्र के धान्यों गांव की है। जानकारी के अनुसार कुशला देवी अपने कमरे में सोई हुई थी। इस दौरान गुलदार दरवाजा तोड़ घर में घुसा और महिला पर झपटा मारा खींचकर बाहर लेकर जाने लगा। महिला की चीख सुन महिला के पति ने वहां मौजूद लाठी से गुलदार पर वार किया। जिसके बाद गुलदार वहां से भागा।बताया जा रहा है कि महिला के नाक और माथे पर गुलदार ने नाखून से हमला किया है। आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए अगस्त्यमुनि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां महिला का उपचार चल रहा है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पचपखरिया में रूचि धस्माना के प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, आइसक्रीम चुनाव चिन्ह पर वोट की अपील

More in Uncategorized

Trending News