Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी: गुलाब सिंह नेगी भाजपा में हुए शामिल, कांग्रेस को एक और झटका

मीनाक्षी

हल्द्वानी। कांग्रेस ब्लॉक संगठन के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी गुलाब सिंह नेगी ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की सदस्यता ग्रहण की। केंद्रीय मंत्री श्री अजय टम्टा ने गुलाब सिंह नेगी को भाजपा में शामिल कराते हुए पार्टी का झंडा सौंपा। गुलाब सिंह नेगी कांग्रेस से लंबे समय से जुड़े रहे हैं और पूर्व में जिला पंचायत चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। इसके अलावा वे तल्ली हल्द्वानी के उप प्रधान रह चुके हैं और कई सामाजिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान देते आए हैं। पक्षियों और पर्यावरण संरक्षण में उनका विशेष योगदान है।भा.ज.पा. के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट समेत कई अन्य भाजपा नेताओं ने गुलाब सिंह नेगी का स्वागत किया। यह उम्मीद जताई जा रही है कि गुलाब सिंह नेगी के भाजपा में शामिल होने से बरेली रोड तल्ली हल्द्वानी क्षेत्र में पार्टी का संगठन और मजबूत होगा।

यह भी पढ़ें -  आज अपने पैतृक गांव पंचूर आएंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, भतीजी की शादी में होंगे शामिल

More in Uncategorized

Trending News