Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी- महंगाई की मार,प्याज ने निकले लोगों के आंखों से आंसू

मीनाक्षी

हल्द्वानी। त्योहारी सीजन से शुरू हुई महंगाई की मार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। महंगी सब्जियों ने लोगों के रसोईघर का बजट बिगाड़कर रख दिया है। लगातार महंगी बिक रही प्याज ने सब्जी और दाल में तड़के की खुश्बू छीन ली है। खुले बाजार में प्याज ग्रेडिंग के अनुसार 60 से 70 रुपये किलो बिक रहा है। व्यापारियों ने इसके पीछे वजह इस बार नासिक में प्याज की फसल खराब होना बताया है। हल्द्वानी मंडी में राजस्थान के अलवर से आ रही महंगी प्याज ने लोगों के आंसू निकाल दिए हैं।
मानसून के दौरान सब्जियों का उत्पादन कम होने से लोगों को महंगाई का सामान करना पड़ा। वहीं नवरात्र, दशहरा और दीपावली के दौरान महंगी सब्जी खरीदना लोगों की मजबूरी रहा। ऐसे में नवंबर में हर साल की तरह ठंड की शुरुआत के साथ ही सस्ती सब्जी मिलने की लोग आस लगाए थे। लेकिन चालू महीने के दस दिन बीतने के बाद भी सब्जी बाजार में महंगाई का असर बना हुआ है। घर में हर दिन बनने वाली सब्जी और दाल में तड़के के लिए इस्तेमाल होने वाली प्याज की इस महंगाई ने लोगों का जायका बिगाड़ दिया है। हल्द्वानी मंडी आमतौर पर सबसे ज्यादा प्याज महाराष्ट्र के नासिक से पहुंचता है। आलू-फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश जोशी के अनुसार, इस बार वहां प्याज की फसल खराब होने से आवक बंद हो गई है। ऐसे में सब्जी व्यापारी राजस्थान के अलवर से प्याज मंगवा रहे है। अलवर से प्याज ज्यादा कीमत पर पहुंचने से हल्द्वानी के खुले फुटकर बाजार में महंगा बिक रहा है। वहीं दाम कुछ नीचे आने के बाद भी टमाटर अभी 50 रुपये किलो ही बिक रहा है। ऐसे में सब्जी और दाल में तड़का लगाना महंगा साबित हो रहा है।
नई फसल के बाद मिलेगी महंगे प्याज से राहत
महंगे प्याज से लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं नजर आ रही है। सस्ता प्याज नई सफल के तैयार होने पर ही मिलने की आस है। मंडी के व्यापारियों के अनुसार, नासिक के साथ ही यूपी के कुछ जिलों में अभी प्याज की फसल तैयार नहीं हुई है। दिसबंर आखिर में इसके तैयार होने के बाद ही लोगों को राहत मिलनी शुरू होगी।
बाकी सब्जियों के दाम नीचे आना शुरू
टमाटर के साथ ही महंगी सब्जियों से लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। सब्जियों का उत्पादन बढ़ने से इनके दामों में गिरावट दर्ज होने लगी है। दस दिन पहले फुटकर में 70 रुपये किलो बिक रहे टमाटर के दाम रविवार को 50 रुपये तक आ गए हैं। वही फूल गोभी, कद्दू, भिंडी, शिमला मिर्च, लौकी और बैंगन के दामों में भी 10 से 20 रुपये प्रति किलो का अंतर आया है। व्यापारियों के अनुसार, अगले एक सप्ताह में इनके दामों में और गिरावट आएगी।
सब्जियों के खुले बाजार में दाम:
सब्जी कीमत (प्रति किग्रा-रुपये)
प्याज 60-70
टमाटर 50
आलू 35
फूल गोभी 25
लौकी 15
मटर 100
कद्दू 20
गाजर 60
करेला 40
बैगन 20
भिंडी 20
शिमला मिर्च 40

यह भी पढ़ें -  धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज

बीन्स 50

स्रोत: सब्जियों के दाम प्रति किलो रुपये में मंगलपड़व सब्जी मंडी के अनुसार दिए हैं।

More in Uncategorized

Trending News