Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में दो के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, तीन हुए घायल

हल्द्वानी शहर के मुखानी-काठगोदाम रोड पर जगदंबा नगर में एक सड़क हादसा हो गया। जहां पर बुधवार देर रात दो कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारें टकराते हुए काफी दूर तक चली गई। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। गाड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आ गए। दुर्घटना के बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई। दरअसल हादसे के बाद कार सवार दोनों लोग आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे। बल्कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराया। सड़क पर दोनों तरफ जाम लगने से बड़ी संख्या में वाहन फंस गए थे। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को साइड हटाकर जाम को खुलवाया। गनीमत है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। वीडियो में नजर आ रहा था कि मुख्य सड़क से तेजी से एक कार जा रही है। तभी बगल से गुजरने वाली स ड़क से एक सफेद रंग की कार मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार देती है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  SSP ने नैनीताल में की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, आगामी 31 दिसंबर तथा नव वर्ष में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ

More in उत्तराखण्ड

Trending News