Connect with us

उत्तराखण्ड

सातताल झील में प्री बेडिंग सूट के लिए झील में केमिकल डाल कर मछलियों को भारी नुकसान

रिपोर्टर -भुवन सिंह ठठोला

भीमताल। सातताल झील में शादियो से पहले होने वाला प्री वेडिंग शूट जलजीवों के बड़ा खतरा बन गया है। मंगलवार को प्रशासन ने झील में फ़ोटो दरअसल, प्री वेडिंग शूट करने वाले झील में विभिन्न प्रकार के केमिकल डालकर सातताल झील में आग लगा रहे हैं। इससे झील प्रदूषित हो रही है। केमिकल से मछलियों के साथ ही झील में रहने वाले सभी जीवों के जीवन पर संकट बन गया। लगभग रोज झील में हो रही इस हलचल का प्रशासन को सुध नही थी। शादियों से पहले प्री वेडिंग फोटोग्राफी का चलन तेजी से बढ़ रहा है। फोटोग्राफर इस शूट के लिए पहाड़ के बेहतरीन और शांत जगह तलाशते हैं। इसीलिए इन दिनों हल्द्वानी समेत आसपास के सभी इलाकों से रोजाना छह से आठ फोटोग्राफर युवा जोड़ों को लेकर सातताल में प्री-वेडिंग शूट कराने आ रहे हैं। बेहतरीन फोटो खींचने के लिए ये लोग झील में केमिकल डालकर आग लगा रहे हैं। जिससे वीडियो और फोटो अच्छी बन सके। इसके लिए झील में कई तरह के केमिकल के साथ ही पेट्रोल का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह शूट झील में कई-कई घंटों तक चलता है, लेकिन फोटोग्राफरों और झील में आग लगाकर शूट कराने वालों की इस हरकत से जल में रहने वाले जीवों पर संकट बन गया है। विशेषज्ञों की माने तो केमिकल से झील का पानी प्रदूषित हो जाएगा। इससे मछलियों के साथ ही अन्य जीवों की सेहत पर असर पड़ेगा।नैनीताल पर्यटन के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। हमे पर्यावरण व नदी तालाबों को बचाने की जरूरत है। प्रशासन को फ़ोटो वीडियो ग्राफी के नियम बनाकर काम करना चाहिए। जिससे नदी तालाबो को बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश के सभी नगर निकाय जिलाधिकारियों के हवाले

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News