Connect with us

उत्तराखण्ड

चमोली में भारी बारिश का कहर जारी, मलबे की चपेट में आए कई मकान, घरों से बाहर निकले लोग

भारी बारिश के चलते चमोली में जनजीवन प्रभावित हो रह है। बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। सिमली बाजार के कई घर मलबे की चपेट में आ गए। वहीं मार्केट में मलबा घुसने से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। वहीं बारिश के चलते हाईवे बाधित हो गया है, जिससे लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। वहीं सिमली मार्केट में एक कार और एक स्कूटी मलबे में दब गए है। चमोली जिले में बीती देर रात से बारिश का कहर जारी है। वहीं कर्णप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सिमली में बारिश आफत बनकर बरस रही है। बारिश से जोसा और तोता गदेरा उफान पर आ गया। गदेरे के पानी और मलबे ने नरेंद्र सिंह, प्रभा चौहान समेत आसपास के सात से ज्यादा मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान लोगों ने अपना समान निकलना शुरू कर दिया। तभी मलबा ज्यादा आने से नरेंद्र सिंह के मकान में रह रहे किरायेदार कैलाश चमोली मकान में ही फंस गया। हालांकि कैलाश चमोली के बच्चे, पत्नी और भतीजा बाहर आ गए थे। बाद में यहां मौजूद लोगों ने दरवाजा तोड़कर कैलाश को बमुश्किल सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं मलबे में सिमली बाजार में कई दुकानें मलबे से पट गई। वही एक कार और एक स्कूटी भी मलबे की चपेट में आ गए। घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर तहसीलदार सुधा डोभाल, एसडीआरएफ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन कर रहे हैं। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागलनाला, नंदप्रयाग, पातालगंगा समेत कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे सुनला के पास बंद हो गया था। बीआरओ ने भूस्खलन वाले स्थान पर जेसीबी मशीन से हाईवे पर यातायात सुचारू कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ के यात्रा पड़व लिनचोली में एक दुकान में लगी आग, एसडीआरएफ ने पाया काबू

More in उत्तराखण्ड

Trending News