Connect with us

उत्तराखण्ड

भारी बारिश से घर की दीवार टूटी ,मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश का कहर जारी है। टिहरी गढ़वाल जनपद अंतर्गत धनोल्टी तहसील के ग्राम मरोड़ा में देर रात हुई तेज बारिश से एक घर की दीवार टूट गई। इस दौरान अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गई है।


रविवार की प्रातः डीडीएमओ टिहरी द्वारा बताया गया कि मरोड़ा पुल, सकलाना पट्टी में मलवा आने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें एक बालक व बालिका दबे हुए है। सकलाना पट्टी के ऊपर बादल फटने की आशंका पर SDRF टीम को सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर पहुँचने हेतु सूचित किया गया।


उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्रधारा से SDRF टीम HC सुशील कुमार के हमराह तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।



उक्त घटना में तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई जिससे घर के अंदर सो रहे प्रवीण दास के बच्चे 12 वर्षीय बेटी कुमारी स्नेहा व 10 वर्षीय रणवीर मलबे में दब गए। बच्चों के माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे।
यह भी पढ़ें उत्तराखंड – (हादसा) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन, एक की मौत ,चार घायल
राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा, पुलिस चौकी सत्यो द्वारा बच्चों को मलबे से निकालाकर दोनों बच्चों को पीएचसी सत्यो पहुँचाया गया, जिन्हें डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार और गांव में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार


SDRF रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुँच गयी है व किसी भी घटना के दृष्टिगत अलर्ट है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News