Connect with us

उत्तराखण्ड

इन जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है , भारी बारिश के चलते लोगों को पहाड़ों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में जलभराव की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने राज्य में 18 जुलाई तक ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है।


मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अनेक जनपदों में 15-16 और 18 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि 17 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।


मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 15 जुलाई को पहाड़ से लेकर मैदान तक राज्य के सभी जनपदों में बारिश की संभावना है वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी से भारी बारिश , आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें उत्तराखंड हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार , चालक की मौत -महिला घायल
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 18 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहेगा। 15 16 और 18 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि 17 जुलाई को कुछ स्थानों में भारी से भी बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम निदेशक के मुताबिक 18 जुलाई के बाद 1 सप्ताह तक बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें -  सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित


काली नदी उफान पर खतरे के निशान को किया पार
पिथौरागढ़। सीमांत क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से काली नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। अतिवृष्टि होने पर जलस्तर बढ़ने की प्रबल संभावना को देखते हुए आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की है। काली नदी का खतरे का निशान 890 मीटर पर है। इसका चेतावनी स्तर 889 मीटर पर है। वर्तमान में नदी चेतावनी स्तर को पार कर 889.30 मीटर पर पहुंच गया है। जिलाधिकारी ने जल स्तर बढ़ने से काली नदी किनारे वाले क्षेत्रों में आवागमन नहीं करने, खतरे के निकट रहे रहे परिवारों को ऊपरी सुरक्षित स्थलों पर जाने के लिए चेतावनी प्रसारित करने के निर्देश दिए हैं। सिंचाई विभाग को धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीबी, बगड़ीहाट, पीपली, तालेश्वर, झूलाघाट आदि नदी तट पर टीम तैनात कर सूचना साझा करने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News