Connect with us

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश में चलती कार के ऊपर गिरा भारी भरकम पेड़, वाहन चालकों ने बमुश्किल बचाई जान

ऋषिकेश में सात मोड़ के पास शुक्रवार शाम तेज हवाओं के कारण चलती कार के ऊपर अचानक भारी भरकर पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि कार सवार लोगों को चोटें नहीं आईं और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

जानकारी के अनुसार, कार में तीन लोग सवार थे।
कार सवार देहरादून से ऋषिकेश की तरफ को जा रहे थे, तभी सात मोड़ के पास अचानक एक पेड़ कार के बोनट पर आ गिरा। पेड़ के गिरते अन्य वाहन भी पीछे ही रुक गए। कार सवार किसी तरह खिड़की का दरवाजा तोड़कर बाहर निकले।

हादसे की सूचना एसडीआरएफ को दी सूचना पर एसडीआरएफ टीम, मौके पर पहुंची और किसी तरह वहां से पेड़ को हटवाया और कार से तीनों लोगों को निकलवाया। उधर, पेड़ के गिरने से रास्ता बंद हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई।

यह भी पढ़ें -  2025 में लगने वाला पूर्णागिरि धाम मेला को लेकर जिलाधिकारी नें विभागीय अधिकारीयों को 28 फरवरी तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने के दिए निर्देश

More in उत्तराखण्ड

Trending News