Connect with us

Uncategorized

हाईकोर्ट ने हल्द्वानी हिंसा के 22 और आरोपियों को दी जमानत

मीनाक्षी

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने हल्द्वानी हिंसा मामले में मंगलवार को 22 और आरोपियों को जमानत दे दी है। इससे पहले इस मामले में 57 आरोपियों को भी जमानत मिल चुकी है। न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ ने 7 मार्च को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे अब सुनाया गया है। अदालत के इस फैसले से आरोपियों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिली है। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के निर्देश पर जमीयत उलेमा हल्द्वानी की लोकल बॉडी इस मामले में लगातार प्रयासरत थी।जिलाध्यक्ष जमीयत उलेमा ए हिन्द नैनीताल, मौलाना मुकीम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट नित्या रामा कृष्णन की अगुवाई में नैनीताल हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हो रही थी। रमजान के पाक महीने की बरकत और अल्लाह के करम से 22 आरोपियों की जमानत मंजूर हो गई है। मौलाना मुकीम ने कहा कि शेष आरोपियों की जमानत के लिए भी कानूनी प्रक्रिया जारी है और जल्द ही इसमें भी राहत मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि हल्द्वानी हिंसा मामले में इससे पहले 57 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। जमीयत उलेमा की कानूनी टीम आरोपियों के पक्ष को मजबूती से अदालत के समक्ष रख रही है

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन में लापता श्रद्धालुओं का रेस्क्यू जारी, कुत्तों की मदद से ढूंढी जा रही जिंदगी

More in Uncategorized

Trending News