Connect with us

उत्तराखण्ड

देवघार के रडू गांव में भयावह अग्निकांड, तीन परिवारों के मकान जलकर राख

देवघार के खत से जुड़े रडू गांव के खेड़ा रूपाहा में शुक्रवार शाम एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें तीन परिवारों के मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। घटना शाम करीब चार बजे की है, जब अधिकतर लोग खेतों और बागों में काम कर रहे थे। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को बचाव का मौका तक नहीं मिला।

लाखों की संपत्ति स्वाहा, बेघर हुए परिवार

इस अग्निकांड में तीनों परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि आग पास के जंगल से फैलते हुए रिहायशी इलाके तक पहुंची और लकड़ी से बने दो मंजिला मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पूरा घर धू-धूकर जल उठा, जिससे परिवारों की वर्षों की मेहनत पलभर में राख हो गई।

कैसे लगी आग?

स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग की शुरुआत कृषक उदय सिंह के मकान से हुई थी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक यह आग सुरेंद्र और जसरी देवी के घरों तक पहुंच गई। आग इतनी विकराल थी कि ग्रामीणों ने भरसक प्रयास किए, लेकिन वे इसे बुझाने में असफल रहे। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती चली गई, जिससे घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

प्रशासन ने दिए राहत के आदेश

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम योगेश सिंह मेहरा ने तहसीलदार त्यूणी को तत्काल जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित परिवारों को जल्द ही आवश्यक सहायता और राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें -  सिस्टम के नाक के नीचे खनन माफियों के हावी होने की कोशिश, आखिर किसकी है शह

पीड़ित परिवारों की गुहार

इस भयानक अग्निकांड के चलते तीनों परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो चुका है। उनके पास न रहने के लिए घर बचा है और न ही रोजमर्रा की जरूरत का सामान। पीड़ित परिवारों ने शासन-प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है ताकि वे अपने घरों को फिर से खड़ा कर सकें और जीवन को दोबारा पटरी पर ला सकें।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News