Connect with us

उत्तराखण्ड

चमोली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आगाज: नामांकन प्रक्रिया शुरू, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

GOPESHWAR उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है और इसी कड़ी में आज से चमोली जिले में नामांकन प्रक्रिया का विधिवत शुभारंभ हो गया है। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत, विभिन्न पदों के उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए नामांकन केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए चमोली पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन से ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार महोदय ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की गई है। “हमारा मुख्य उद्देश्य एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन प्रक्रिया को संपन्न कराना है। इसके लिए सभी नामांकन केंद्रों और उनके आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है”। इसके अतिरिक्त, वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री या आपत्तिजनक वस्तु को नामांकन स्थल तक पहुंचने से रोका जा सके।चमोली पुलिस का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पूरी नामांकन प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो। पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों से चुनावी आदर्श आचार संहिता का पालन करने और शांतिपूर्ण प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की है, ताकि यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हथिनी मां की ममता से दूर हुए दो नन्हे हाथी अब इंसानी माहौल को मान बैठे अपना संसार

More in उत्तराखण्ड

Trending News