Connect with us

Uncategorized

दिवाली पर कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम ?,पढ़े खबर

उत्तराखंड में बीते कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन कुछ इलाकों में आंशिक बादल भी मंडरा रहे हैं। दिवाली का त्यौहार नजदीक है। दिवाली पर प्रदेश का मौसम बदल सकता है और पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार हैं।उत्तराखंड में आने वाले दिनों में मौसम करवच लेगा और बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिवाली पर प्रदेश में कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं निचले इलाकों में हल्के बादल छाए रहने की भी संभावना है। बारिश होने के कारण तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है।बारिश होने के कारण तापमान में कमी आने से सुबह और शाम में हो रही ठंडक में और इजाफा होगा। पर्वतीय इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। हालांकि ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे। दिवाली तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आने वाले कुछ दिनो में सुबह कुहासा व धुंध छाने और रात को पाला गिरने की आशंका है। इसके साथ ही बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मलबे में दबने से पिता-पुत्री की मौत, लापता श्रद्धालुओं की तलाश जारी

More in Uncategorized

Trending News