Connect with us

उत्तराखण्ड

मसूरी में बस स्टैंड के पास हुआ भारी भूस्खलन, कई पर्यटक फंसे

प्रदेश में मौसम का मिजाज आज भी बदला हुआ है। मसूरी में शुक्रवार सुबह मैसानिक लॉज बस स्टैंड के पास भारी भूस्खलन हो गया। भूस्खलन होने के चलते सड़क बंद हो गई। जिससे मसूरी में जाम की स्थिति हो गई। आवाजाही कर रहे कई पर्यटक के फंसे होने की भी सूचना सामने आ रही है।

मसूरी में बस स्टैंड के पास हुआ भूस्खलन
भूस्खलन की सूचना मिलते ही लोनिवि ने जेसीबी मशीन को मौके पर भेजा। सड़क बन्द होने के कारण मैसानिक लॉज बस स्टैंड से किंगरेग जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस दौरान कई वाहन भी वहां फंसे हुए हैं। फिलहाल मार्ग को खोलने का काम किया जा रहा है।

मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह अनुसार शुक्रवार को देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें -  कहीं आपका बच्चा भी तो नहीं हो रहा टाइप 1 डायबिटीज का शिकार, जानिए इसके लक्षण

More in उत्तराखण्ड

Trending News