Uncategorized
IMD ने 10 जिलों के लिए जारी किया बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश जबकि पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं. वहीं शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
प्रचंड ठंड की चपेट में आया उत्तराखंड
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर देखने को मिल रहा है. सोमवार से ही कई जिलों में बारिश तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर देखने को मिला. जिसके चलते ठंड में इजाफा हो गया. ठंड बढ़ने से लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है. वहीं मैदानी इलाकों में भी कोहरे के कारण वाहनों के आवागमन पर भी प्रभाव पड़ेगा.
पहाड़ से लेकर मैदान तक बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश और बर्फबारी से तापमान में कमी देखने को मिलेगी. जिससे पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ेगी. उत्तराखंड आने वाले सैलानी क्रिसमस और नए साल पर बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं इससे कृषि और बागवानी में भी फायदा होगा. आज दून का अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है