Connect with us

उत्तराखण्ड

अपनी बहन हो छोड़ने गए भाईयों पर ससुराल वालों ने की मारपीट

रुद्रपुर शहर के प्रीत विहार में अपनी बहन को ससुराल छोड़ने गए भाईयों पर ससुराल पक्ष वालो ने इन पर हमला कर चोटिल कर दिया। जिस पर पीड़ित ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे कुछ महिलाएं दो युवकों की लाठी डंडों से पिटाई करती हुई दिख रहीं हैं। मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार का है। यहां दो युवक अपनी बहन को ससुराल छोड़ने के लिए उसके ससुराल गये हुए थे। तभी अचानक उसके ससुराल वाले ने एक राय होकर उनके ऊपर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। आरोप है की इस दौरान उनके ऊपर पथराव भी किया गया। जिसमें उन्हें काफी चोट भी आई है। वही बीच बचाव करने आई बहन को भी उक्त लोगों ने नहीं बख्शा और उसके साथ भी मारपीट की गई।पीड़ित ने इस मामले में रुद्रपुर कोतवाली को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में उन्होंने बताया कि बीते दिनों उनके बहनोई का ससुरालियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान बहनोई के साथ उन्होंने मारपीट की गई। बीच बचाव करने के लिए गई बहन को ससुरालियों द्वारा मारपीट कर बच्चों समेत घर से निकाल दिया था। वहीं इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया है। सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में देर रात दो कारों की भिड़ंत, पर्यटकों ने कर दिया जमकर हंगामा, निकली तलवार, युवती चोटिल

More in उत्तराखण्ड

Trending News