Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में विला‌ कंपाउंड के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ गुलदार, परिवार वालों के होश उड़े

रिपोर्टर भुवन ठठोला

नैनीताल। एक सी.सी.टी.वी.फुटेज ने परिवार के होश उड़ाकर रख दिये हैं। फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो जगह भवन स्वामी के पीछे पीछे एक वयस्क गुलदार आ धमका है।
नैनीताल में मे-विला कंपाउंड में रहने वाले सेवानिवृत्त प्रोफेसर धनेश चंद पाण्डे ने अपने घर के कुछ हिस्सों में सी.सी.टी.वी.फुटेज लगाए हैं। इस क्षेत्र में लोग अक्सर गुलदार दिखने की चर्चा किया करते हैं। लोगों ने जंगल से लगे हुए ओल्ड ग्रोव से गुलदार को आते जाते देखा।

मई के पहले हफ्ते में रिकॉर्ड हुए इस वीडियो को जब परिवार ने आज चैक किया तो सभी के होश उड़ गए। यहां वीडियो में दिख रहा है कि प्रोफेसर के लंबे बाल वाले पुत्र उत्पल पाण्डे जैसे ही रात दस बजे घर के आंगन में एक कमरे से दूसरे कमरे में जा रहे हैं, उनके पीछे एक गुलदार भी वैसे ही सीडी चढ़ता दिख रहा है। इसके अलावा घर के आंगन में भी चंद मिनट पहले उत्पल के पीछे पीछे गुलदार आ धमकता है। चेताने वाली बात ये हैं कि दोनों बार गुलदार कुछ सेकेंडों के अंतर में आ रहा है।

इस खूंखार जानवर से परिवार को बहुत खतरा बन गया है। परिवार अब वन विभाग से गुलदार को पिंजरे में बंद करने की मांग कर रहे हैं। उत्पल के ठीक बगल के पड़ोस में रहने वाले नवीन तिवारी ने बताया कि वो देररात दुकान से घर लौटते हैं और उन्हें अब इस वीडियो के बाद भय लगने लगा है।

यह भी पढ़ें -  अपने छोटे भाई को बचाने के लिए बड़े भाई ने दिखाई हिम्मत, गुलदार से भिड़ गया

More in उत्तराखण्ड

Trending News