Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के नैनीताल में बिहार से नैनीताल घूमने आए पर्यटको की गाड़ी से पुलिस ने उतारी काली फ्रेम किया चालान।

भुवन ठठोला नैनीताल

नैनीताल। विकेंड के चलते नैनीताल में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है एक तरफ ज़ह पर्यटक नैनीताल की ठंडी वादियों में घूमने का लुफ्त उठा रहे है वही कुछ पर्यटक यातायात नियमों का उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे जिस पर पुलिस ने बिहार निवासी
पर्यटकों पर यातायात नियमो का उल्लंघन करने व गाड़ी में लगी काली फ़्रेंम को हटाया।

जानकारी के अनुसार बिहार से अपनी कार संख्या बीआर 05 पीबी 1498 मोतिहारी निवासी रंजन कुमार अपने कुछ अन्य साथियों के साथ नैनीताल घूमने पहुचे थे। इस बीच पर्यटको की गाड़ी में काली फ्रेम लगी हुई थी। तल्लीताल डाँठ में चेकिंग कर रहे टीआई उमानाथ मिश्रा व चीता पुलिस शिवराज राणा द्वारा पर्यटको को रोक कर गाड़ी में लगी काली फ्रेम को तुरंत हटाने को कहा लेकिन पर्यटक नही माने जिसके बाद सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने पर्यटको की गाड़ी से फ्रेम को हटाया साथी पर्यटको पर 1000 रुपये ही चालानी कार्वाही कर दी।

टीआई उमानाथ मिश्रा ने बताया कि गाड़ी में काली फ्रेम लगाने पर मोतिहारी बिहार निवासी रंजन कुमार पर यातायात नियमो का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 1000 रुपये की चालानी कारवाही कर दी साथ ही पर्यटको को सख्त हिदायत के बाद छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भी कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानदारों को लिखना होगा मालिक का नाम

More in उत्तराखण्ड

Trending News