Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

राष्ट्रीय

इतिहास के आईने में, सम्राट पौरस-सिकंदर युद्ध ई0पु0 315-21 महानकौन…? ? ?

मकदूनिया में स्त्रियों को कतार बद्ध खड़ा कर दिया गया सौंदर्य – कमयिता के इस प्रदर्शन में जो सबसे खूबसूरत होगी उसे यूनान के शासक सिकंदर को दिया जायेगा बाकी सैनिकों को बाँट दिया जायेगा।पर्शिया कि इस हार ने एशिया के द्वार खोल दिया। भागते पर्शियन शासकों का पीछा करते हुये सिकंदर हिंदुकुश तक पहुँच गया। चरवाहों , गुप्तचरों ने सूचना दी इसके पार एक महान सभ्यता है।धन धान्य से भरपूर,सन्यासियों , आचार्यों , गुरूकुलों , योद्धाओं , किसानों से विभूषित सभ्यता जो अभी तक अविजित है ।
सिकंदर ने जिसके पास अरबी , फ़रिशर्मिंन घोड़ों से सुसज्जित सेना थी ने भारत पर आक्रमण का आदेश दिया , झेलम के तट पर उसने पड़ाव डाल दिया आधीनता का आदेश दिया।महाराज पोरस कि सभा लगी थी,गुप्तचरों ने सूचना दी आधे विश्व को परास्त कर देने वाला यूनान का सम्राट अलक्क्षेन्द्र भारत विजय हेतु सीमा पर पड़ाव डाल दिया ।
महामंत्री का प्रस्ताव था ; राजन तक्षशिला के आम्भीक ने आधीनता स्वीकार कर ली है।यह विश्व विजेता है,भारत के सभी महाजनपदों से वार्ता करके ही कोई उचित निर्णय ले।महाराज पोरस जो सात फिट लंबे थे जिनकी भुजाओंओ में इतना बल था कि सौ बलशाली योद्धा एक साथ युद्ध करने का साहस नहीं कर सकते थे ने महामंत्री को फटकार लगाई हम भारत के सीमांत क्षेत्र के शासक है यदि हम ही पराजय स्वीकार कर लिये तो भारत कैसे सुरक्षित रहेगा। अपने पुत्र को सिकंदर कि शक्ति पता करने भेजेते है ।साहसी पुत्र ने सिकंदर पर हमला कर दिया।
23 वर्ष कि अवस्था में वीर बालक युद्ध भूमि में मारा गया,इस समाचार से महाराज पोरस विचलित नहीं हुये,
उन्होंने सेनापति को झेलम तट पर पड़ाव का आदेश दिया यूनानी सैनिक इतनी छोटी सेना देखकर हैरान थे,21 दिन की प्रतीक्षा के बाद सिंकदर ने पोरस कि सेना पर हमला कर दिया अनुपात में कम क्षत्रिय हारने का नाम नहीं ले रहे थे ।
सेनापति महाराज पोरस को सूचना देता है। सिकंदर तेज घोड़ों और बारूद के सामने क्षत्रिय योद्धा वीरगति को पा रहे है।
शिवभक्त पोरस महादेव कि आराधना कर रहे थे।
पोरस ने दोपहर तक सिकंदर को रोक रखने का आदेश दिया ।
दोपहर तक पोरस कि आधी से अधिक सेना खत्म हो चूंकि थी यूनानी सैनिक जीत के जश्न में डूबने वाले ही थे ।
तभी पूर्व से भगवा पताका से आसमान लाल हो गया ,
हर हर महादेव के शंखनाद से पृथ्वी कांप उठी झेलम का पानी उफान मारने लगा जैसे अपने राजा का चरण छूने को व्याकुल हो
10 हजार हाथियों से घिरे महाराज पोरस ऐसे लग रहे थे हाथी के उपर कोई सिंह युद्ध करने को आ रहा है बची सेना अपने राजा को देखकर पागल हो गई ।
सिकंदर अपने अभियान में बहुत से बड़े योद्धा को पराजित किया था लेकिन ऐसा दृश्य उसने कभी नहीं देखा था।
क्या कोई व्यक्ति इतना भी विशाल और गर्वित हो सकता है ?
पोरस के एक संकेत पर हाथियों पर सुसज्जित योद्धा टूट पड़े यूनानी सैनिक मूली तरह काट दिये जा रहे थे हाथियों ने सैनिकों को फाड़ दिया ।
लेकिन महाराज पोरस कि निगाह कुछ और खोज रही थी उस दुष्ट को जिसने भारत से गद्दारी की थी आम्भीक को ।
जैसे ही वह सामने से निकला पोरस ने बरछी फेंक कर मारा लेकिन आम्भीक सिकंदर के सेनापति कि आड़ में छुप गया सेनापति का शरीर छलनी हो गया।पोरस ने अपने भाले से एक यूनानी के घोड़े पर वार किया उस घोड़े के चार खंड हो गये। सिकंदर समझ गया जब तक पोरस युद्ध भूमि है भारतीय सेना को हराया नहीं जा सकता।अभी भी यूनानी सैनिकों की संख्या पोरस के सैनिकों से अधिक थी लेकिन जिस तरह पोरस भीष्म कि तरह काट रहे है चारो तरफ भय का वातावरण है ।
सिकंदर ने सुनिश्चित किया अब पोरस को ही मारना होगा अपने विश्वसनीय घोड़े और 20 योद्धाओं के साथ सिकंदर पोरस कि तरफ बढ़ा
अपने राजा कि सुरक्षा में भारतीय सैनिकों ने मोर्चा संभाल लिया 20 में से 10 यूनानी योद्धा मार दिये गये लेकिन विश्व विजेता सिकंदर पोरस कि तरफ बढ़ता ही जा रहा था।अब सिकंदर और पोरस आमने सामने थे
उपर महादेव अपने भक्त कि वीरता देख रहे थे,
हाथी के हौदे से एक बिजली चमकी जैसे लगा शिव का त्रिशूल हो ।
महाराज पोरस अपने भाले को संधान कर चुकें थे
भाला सिकंदर कि तरफ बढ़ा चला आ रहा था।
घोड़े ने स्वामी भक्ति दिखाई वह भाले के सामने आ गया , चीरता भाला घोड़े के टुकड़े टुकड़े कर दिया ,घायल – मूर्छित सिकंदर जमीन पर गिर पड़ा।उसने पहली बार खुले में आसमान देखा था।घायल सिकंदर को लेकर उसके योद्धा शिविर की तरफ भागे । इधर झेलम का उफान धम सा गया,अपने राजा के चरणों को छूकर झेलम थम गई वापस सामान्य वेग से बहने लगी आखिर क्यों न उन्हें गर्व हो आज उनके सम्राट ने विश्व विजेता को पराजित किया है ।

जय हो सम्राट पौरस कटोच (यदुवंशी )

( स्रोत -प्लुकार्ड , पर्शियन इतिहासकार )

प्रेम प्रकाश उपाध्याय ‘नेचुरल’
पिथौरागढ़,उत्तराखंड

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राष्ट्रीय

Trending News