Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल राजपुरा कंपाउंड में देर रात आंधी तूफान से लोगों के घेरों की छतें उडी

रिपोर्टर भुवन ठठोला

नैनीताल। देर रात आई आँधी और तेज हवाओं में राजपुरा निवासी दो परिवारों के मकानों की छत उड़ गई। दोनों परिवारों ने रात जागकर बिताई और अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी के अनुसार नैनीताल में मंगलवार रात 11 बजे से तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हो गई। हवाएं इतनी तेज थी कि बाहर रखा हुआ हल्का सामान उड़ने लगा।

शहर में तेज हवा की आवाज से दहशत फैल गई। मल्लीताल के राजपुरा क्षेत्र में रहने वाले दो परिवारों की टिन की छत भी आधी भरी तेज हवाओं की भेंट चढ़ गई।
राजपुरा निवासी 38 वर्षीय आनंद सिंह सोंटियाल के परिवार में उनकी पत्नी एक बेटा और एक बेटी रहते हैं। रात लगभग 11:30बजे तेज हवा में इनकी टीन की छत उड़ गई।

बरसात से घर में रखा सारा सामान भीग गया। आनंद अपने परिवार को लेकर पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों के घर चले गए। इसके साथ ही बगल में रहने वाली 60 वर्षीय वृद्ध देवकी पाण्डे के मकान की टीन की छत भी आंधी में उड़ गई।

वृद्ध देवकी को पड़ोसी सकुशल अपने घर ले गए। इस बीच बरसात के कारण उनके मकान में रखा सारा सामान भीग गया। हवाएं इतनी तेज थी कि मकान की टीन की छत उड़कर 20 मीटर दूर धारे के समीप जा गिरी।
प्राकृतिक आपदा की मार के पीड़ित दोनों परिवारों ने रात जागकर बिताई। दोनों परिवार प्रशासन के कार्यालय खुलने पर सूचना देने का इंतजार कर रहे हैं।

गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अनियंत्रित होकर कार दीवार से टकराई,एक घायल

More in उत्तराखण्ड

Trending News