Connect with us

उत्तराखण्ड

अध्यक्ष पद में तीन छात्रों ने की दावेदारीशक्ति प्रदर्शन के साथ छात्रसंघ प्रत्याशियों ने किया नामांकन


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – राजकीय महाविद्यालय टनकपुर छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशियों ने अपना नामांकन शक्ति प्रदर्शन के साथ किया। प्रत्याशियों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जुलूस निकाला। नौ पदों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल चौदह प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामांकन किए नामांकन प्रक्रिया को पुलिस प्रशासन व छात्र संघ चुनाव समिति की मौजूदगी में दोपहर तीन बजे तक संपन्न करा लिया गया

अध्यक्ष पद पर तीन नामांकन हुए जिसमे ABVP से हर्षित शर्मा, NSUI से राजेंद्र प्रसाद कोहली व भास्कर जोशी ने नामांकन किया
उपाध्यक्ष पद पर एक नामांकन हुआ जिसमे पूजा यादव ने नामांकन पत्र भरा
छात्रा उपाध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन पत्र भरे गए जिसमे प्रिया रावत व साक्षी रावत अपनी किस्मत अजमा रही है
सचिव पद पर एक नामांकन हुआ जिसमे नेहा महर ने नामांकन पत्र भरा वहीं
संयुक्त सचिव पद पर तीन नामांकन हुए जिसमे विनिता रावत, सुमति सिंह बोहरा, अमन वर्मा ने नामांकन पत्र भरे कोषाध्यक्ष पद पर दो नामांकन भरे गए जिसमे खीम सिंह रावत, सनी यादव ने नामांकन किया विश्व विद्यालय प्रतिनिधि के लिए दो नामांकन पत्र भरे गए जिसमे पूजा चतुर्वेदी व नीरज सिंह बिष्ट ने अपने नामांकन किये । वहीं सांस्कृतिक सचिव व संकाय प्रतिनिधि में किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नही भरे गए। छात्र संगठन चुनाव प्रभारी एमएस चैहान ने बतया कि सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ की गई जिसे दोपहर तीन बजे तक शांति पूर्ण व्यवस्था के साथ संपन्न कर लिया गया और बताया 4 नवंबर को नाम वापसी और वैद्य प्रत्याशियों की सूची जारी होगी। साथ ही 7 नवंबर को प्रातः 8 बजे से 1 बजे तक मतदान, 2 बजे से मतगणना और परिणामों की घोषणा की जाएगी। जिसके बाद विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलायी जाएगी।
इस दौरान छात्र संघ चुनाव समिति की और से डॉ अनुपमा तिवारी प्राचार्य, प्रोफेसर एस के कटियार मुख्य शास्ता, डॉ एम एस चौहान चुनाव प्रभारी, डॉ अब्दुल शाहिद खान, डॉ सुषमा मक्कड़, डॉ होशियार सिंह आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी नें कहा किसी भी व्यक्ति को तहसील स्तर की समस्याओं के लिए न लगाने पड़े मुख्यालय के चक्कर,सुनी जन समस्याएं

More in उत्तराखण्ड

Trending News