उत्तराखण्ड
इन जनपदों में आज भी मूसलाधार बरसात की चेतावनी , एडवाइजरी जारी
उत्तराखंड राज्य में बारिश का दौर जारी है पिछले 24 घंटे के भीतर कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जनपदों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज रविवार को राज्य के जनपदों में भारी से भारी वर्षा वर्षा की संभावना है वहीं कुछ स्थानों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से तीव्र दौर की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज राज्य के सभी जनपदों में भारी बारिश के आसार है वही कुमाऊं के कुछ जनपदों में गरज चमक के साथ भारी से भारी बारिश हो सकती है जिसको लेकर कई दौर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं है आगामी 12 जुलाई तक राज्य के जनपदों में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है जिसको लेकर 12 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने इस दौरान कहां है कि संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण राजमार्ग अवरुद्ध होने के साथ-साथ बिजली गिरने से जनहानि होने की भी संभावना से इनकार नहीं किया है तथा नदी नाले के जलस्तर में वृद्धि होने से लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी है।