Connect with us

Uncategorized

अलग अलग दो सड़क हादसों में नानी के घर जा रहे बच्चे की मौत, वहीं फैक्ट्री कर्मचारी की भी हुई मौत

मीनाक्षी

नानकमत्ता से अपनी मां के साथ अपनी नानी के घर टनकपुर आ रहे आठ वर्षीय बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गई है. दुर्घटना में गंभीर घायल बच्चे को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर से हल्द्वानी सुशीला तिवारी रेफर किया गया, लेकिन बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं हादसे के बाद भागे कार चालक को टनकपुर पुलिस ने दबोच लिया है. वहीं मृतक बच्चे के मामा की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

टनकपुर खटीमा हाईवे पर ग्राम पंचायत बिचई के नजदीक कार की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बालक बुरी तरह घायल हो गया. जिसे तत्काल उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया, वहीं बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से भागे का पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.वहीं मृतक बच्चे के मामा की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतक बच्चा अपने परिवार में एकलौता पुत्र था, वहीं मृतक के पिता दिल्ली में कार्यरत बताये जा रहे हैं. घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है, फैक्ट्री कर्मचारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर का रहने वाला था. पुलिस के अनुसार अशोक कुमार (30 वर्ष) पुत्र आसाराम निवासी ग्राम झालरा जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश लक्सर के गंनौली इस स्थित एक निजी फैक्ट्री में कार्य करता था. वह फैक्ट्री के निकट सड़क क्रॉस कर रहा था कि इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें -  तीन सगे भाईयों समेत पांच पर ऑटो रिक्शा चोरी करने का आरोप

हादसे के बाद फैक्ट्री कर्मचारी व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद का रहने वाला था और स्थानीय एक फैक्ट्री में कार्य करता था. जिसकी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई. पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया गया है.

More in Uncategorized

Trending News