Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड में आज भी बदला रहेगा मौसम का मिजाज, इन छह जिलों में बारिश का अलर्ट



उत्तराखंड में आज भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विभाग ने आज छह जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

इन छह जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को राजधानी देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पहाड़ी जिलों के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

सोमवार को तापमान
सोमवार के तापमान में नजर डाले तो देहरादून का अधिकतम तापमान 30.3 और न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 31.2 और न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 20.4 और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने की देहात एसओजी टीम की भंग

More in Uncategorized

Trending News