Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

भारत-नेपाल के बीच नो मेंस लैंड से हटेगा अतिक्रमण,26 अक्तूबर को दोनों देशों के बीच बैठक के बाद लिया जाएगा फैसला



स्थान – टनकपुर जिला चम्पावत
रिपोर्ट – विनोद पाल

एंकर / विजुअल – एसडीएम ने एसएसबी और अन्य विभागीय अधिकारियों संग बैठक की

भारत-नेपाल के बीच शीघ्र ही नो मेंस लैंड से अतिक्रमण हटाया जाएगा। 26 अक्तूबर को दोनों देशों के विभागीय अधिकारियों के बीच बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा। एसडीएम ने एसएसबी और अन्य विभागीय अधिकारियों संग बैठक की।
सोमवार को तहसील में एसडीएम आकाश जोशी ने एसएसबी जवानों और अन्य विभागीय अधिकारियों संग बैठक की। एसडीएम ने बताया कि एसएसबी की तरफ से बीते कई दिनों से भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नो मैंस लैंड में अतिक्रमण को लेकर शिकायतें आ रही थी। बताया कि एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट सुरेश कुमार तोमर की तरफ से बताया गया कि कुछ स्थानों में बाउंड्री पीलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिसकी वजह से नो मेंस लैंड में अतिक्रमण हो रहा है। इस संबंध में कई बार जवानों के संग विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। बताया कि इसी संबंध में आगामी 26 अक्तूबर को नेपाल एपीएफ और भारतीय एसएसबी के जवानों संग बैठक कर सीमा विवाद को लेकर चर्चा की जाएगी। जिसके बाद शासन स्तर को अवगत कराया जाएगा। बताया कि आगामी बैठक में ऐसे बाउंड्री पीलर जिसमें दोनों ही देशों के बीच कोई विवाद की स्थिति नहीं है, उन पीलरों को चिन्हित कर अतिक्रमण की कार्रवाई की जाएगी। यहां एसएसबी से नगेंद्र सिंह, सुशील कुमार, सीओ अविनाश वर्मा, शारदा रेंजर पीसी जोशी, लोनिवि जेई तनुजा देव, पटवारी अमर सिंह मंगला आदि रहे।
बाइट – आकाश जोशी, एसडीएम टनकपुर

यह भी पढ़ें -  लक्सर में जीआरपी ने युवक को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

More in Uncategorized

Trending News