क्राइम
भारतीय सेना ने काला जंगल में चार आतंकी ढेर,भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद
भारतीय सेना और पुलिस के एक संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में माछल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकवादियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। वही इन सभी मारे गए घुसपैठियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।
बीते 15 दिनों में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में यह घुसपैठ का तीसरा और मच्छल सेक्टर में दूसरा प्रयास है। इससे पहले 13 जून को डोगानाड़ मच्छल सेक्टर में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया था और उसके तीन दिन बाद जुमागुंड में पांच आतंकी घुसपैठ की कोशिश में मारे गए थे। वहीं आज कुपवाड़ा में माछल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकवादियों को मारे गए हैं।
वहीं मारे गए आतंकवादियों के पास से चार एसाल्ट राइफल, 12 मैगजीन, 250 कारतूस व अन्य साजो सामान मिला है। फिलहाल, उनके कुछ और साथियों के वहीं कहीं छिपे होने की संभावना के आधार पर तलाशी अभियान जारी रखा गया है।
घटना के बाद से पूरे उत्तरी कश्मीर पर एलओसी पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सेना ने सभी फील्ड कमांडरों को दुश्मन के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान कश्मीर में किसी बड़े आतंकी हमले और श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान अफरा तफरी फैलाने की आतंकी साजिश के तहत ये आतंकवादी सीमा में प्रवेश कर रहे होंगे