Connect with us

Uncategorized

झंडा मेला : नगर परिक्रमा में उमड़ा जन सैलाब, 25 हजार से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल


झंडे जी आरोहण के तीसरे दिन आज नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया। श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज की अगुआई में संगतों ने देहरादून नगर की परिक्रमा की। इस दौरान 25 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए।

नगर परिक्रमा में उमड़ा जन सैलाब
नगर परिक्रमा में आज 25 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। नगर परिक्रमा श्री दरबार साहिब परिसर से शुरू हुई। यहां से तिलक रोड, टैगोर-विला, घंटाघर व घंटाघर से पलटन बाजार होते हुए लक्खीबाग पुलिस चौकी से रीठा मंडी, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बाॅम्बे बाग पहुंची।

हर साल झंडा आरोहण के तीसरे दिन होती है परिक्रमा
आपको बता दें कि हर साल एतिहासिक झंडे मेले कि शुरूआत झंडा आरोहण से होती है और इसके तीसरे दिन नगर परिक्रमा की जाती है। नगर परिक्रमा में श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज की अगुआई में संगतें देहरादून नगर की परिक्रमा करती हैं। इस दौरान हजारों लोग हर साल शामिल होते हैं।

12 बजे नगर परिक्रमा होगी संपन्न
श्री दरबार साहिब से प्रारंभ होकर नगर परिक्रमा सहारनपुर चौक से होते हुए कांवली रोड फिर श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिंदाल पहुंची। इसके बाद ब्रह्मलीन श्रीमहंत साहिबान के समाधि स्थल पर मत्था टेका और फिर नगर परिक्रमा आगे बढ़ी। सहारनपुर चौक होते हुए दोपहर 12 बजे नगर परिक्रमा वापस श्री दरबार साहिब पहुंचेगी और संपन्न होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दिवाली के दूसरे दिन हादसा: मैक्स दुर्घटना में एक की मौत 11 घायल तीन गंभीर

More in Uncategorized

Trending News