Connect with us

Uncategorized

जौलीग्रांट बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सिंगापुर-दुबई समेत पांच देशों के लिए फ्लाइट शुरू करने की तैयारी

राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही औद्योगिक निवेश के लिए नामी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई देशों के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की कवायद चल रही है।

उत्तराखंड से आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ान शुरू होगी। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने कवायद शुरू कर दी है। सिंगापुर, दुबई, कोलंबो, कुआलालंपुर और बैंकॉक के लिए सीधी हवाई सेवा संचालित होने से पर्यटन के साथ औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा।


इसके अलावा देश के छह शहरों के लिए घरेलू उड़ान शुरू करने की तैयारी है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की पांच अगस्त को एविएशन कंपनियों के साथ बैठक है। उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड से देश के कई शहरों के लिए हवाई सेवा संचालित है, लेकिन अभी तक दूसरे देशों के लिए सीधी हवाई सेवा नहीं है

राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही औद्योगिक निवेश के लिए नामी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई देशों के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की कवायद चल रही है। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के रोड शो के दौरान सिंगापुर और दुबई के निवेशकों ने सीधी एयर कनेक्टिविटी की मांग रखी थी। इस देखते हुए प्रदेश सरकार का सिंगापुर, दुबई, कोलंबो, बैंकॉक और कुआलालंपुर के लिए हवाई सेवा शुरू करने पर फोकस है

इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भोपाल, पटना और चेन्नई, पंतनगर एयरपोर्ट से मुंबई, कोलकाता व बंगलुरू के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है।

दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए जल्द हवाई सेवा
दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए सीधी हवाई शुरू की जाएगी। इसके लिए यूकाडा ने एविएशन कंपनी से दोबारा हवाई सेवा संचालन के लिए रेट मांगे हैं।

यह भी पढ़ें -  भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कल गुरुवार को कक्षा 1 से 12 तक जनपद के स्कूलों में रहेगा अवकाश, आदेश हुआ जारी

राज्य से नए रूटों पर हवाई सेवा शुरू करने के लिए ऑपरेटरों के साथ पांच अगस्त को बैठक की जाएगी, जिसमें ऑपरेटरों से उनकी रुचि और हवाई सेवा संचालन के लिए रेट की जानकारी ली जाएगी। इसके बाद यूकाडा की ओर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
-सी रविशंकर, सीईओ यूकाडा

More in Uncategorized

Trending News