Connect with us

Uncategorized

PCS की मेरिट में कुमाऊं के होनहारों का कमाल,हल्द्वानी के पंकज भी शामिल

मीनाक्षी

PCS की मेरिट में कुमाऊं के होनहारों का जलवा देखने को मिला है। मूल निवासी अल्मोड़ा हाल निवासी सितारगंज के आशीष जोशी में पीसीएस परीक्षा टॉप की है। जबकि दूसरे स्थान पर अल्मोड़ा जिले के वैभव कांडपाल हैं। जबकि तीसरे स्थान हल्द्वानी के पंकज भट्ट ने हासिल किया है।चार साल तक फैशन की दुनिया में जलवा दिखाने वाले नायब तहसीलदार आशीष पीसीएस परीक्षा के टॉपर बने हैं। बता दें कि आशीष ने बताया कि वो सितारगंज के रहने वाले हैं। उनकी शुरूआती शिक्षा भी सितारगंज से ही हुई है। जबकि उनका मूल निवास बाड़ेछीना क्षेत्र के जोगयुड़ा गांव में है। आशीष अभी ज्योर्तिमठ तहसील गढ़वाल में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं।

बता दें कि आशीष फैशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की है। जिसके बाद चार साल तक उन्होंने फैशन की दुनिया में काम किया। लेकिन उसके बाद वो वापस उत्तराखंड आ गए। जिसके बाद बहन के कहने पर उन्होंने पीसीएस की तैयारी शुरू की और साल 2016 में प्री परीक्षा पास कर ली। आशीष के पिता ऊर्जा निगम से जेई के पद से सेवानिवृत हैं जबकि माता गृहणी है। आशीष की चार बहनें हैं जिनमें एक गृहिणी, दूसरी चिकित्सक, तीसरी ग्राम विकास अधिकारी और चौथी सेना में मेजर के पद पर तैनात है।अल्मोड़ा के वैभव कांडपाल ने पीसीएस परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वैभव जाखन देवी मंदिर के पास रहते हैं। वैभव ने अभी कुछ दिन पहले ही घोषित हुए अधिशासी अधिकारी के परिणाम में भी उत्तराखंड में पहला स्थावन प्राप्त किया था। वर्तमान में वो नैनीताल स्थित प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग कर रहे हैं। पीसीएस परीक्षा में हल्द्वानी शहर के छड़ायल सुयाल निवासी पंकज भट्ट ने तीसरा स्थान हासिल किया है। पंकज अभी खटीमा में आबकारी निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। उनकी इस सफलता के बाद से परिजनों में खुशी की लहर है। बता दें कि पंकज भट्ट मूल रूप से अल्मोड़ा के जैंती गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता बंशीधर भट्ट जीआईसी फूलचौड़ में प्रयोगशाला सहायक के पद पर तैनात हैं जबकि माता इंद्रा भट्ट गृहिणी हैं। इसके साथ ही उनके छोटे भाई नीरज भट्ट भोपाल से पीएचडी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  UKSSSC ने समूह-ग के 4,855 पदों का कैलेंडर किया जारी

More in Uncategorized

Trending News