Connect with us

उत्तराखण्ड

केदारनाथ यात्रा ने फिर पकड़ी रफ्तार, हजारों की संख्या में पहुंच रहें भक्त

रुद्रप्रयाग: मौसम का मिजाज भले ही खराब भी चल रहा हो लेकिन केदारनाथ यात्रा ने तेज गति से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। प्रत्येक दिन अब भारी संख्या में तीर्थ यात्री पैदल मार्ग से धाम के लिये रवाना हो रहे हैं। अधिकांश समय मौसम खराब रहने के कारण धाम के लिये संचालित होने वाली हेली सेवाएं उड़ान नहीं भर पा रही हैं। जहां पिछले सप्ताह प्रत्येक दिन कुछ यात्री ही धाम जा रहे थे, वहीं अब धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या अब बढ़कर हजारों में पहुंच गई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहें है कि आने वाले समय में यात्रियों की संख्या में और अधिक इजाफा होगा।जिसके बाद केदारनाथ धाम की यात्रा नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। उत्तराखंड के चारों धामों में से सबसे ज्यादा यात्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंच रहे हैं। इस बार केदारनाथ धाम के कपाट कुछ देरी से भी खुले थे, जबकि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार धाम के कपाट जल्द भी बंद होंगे। इसके बाद भी अभी तक रिकॉर्ड 11 लाख 10 हजार के करीब भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा में इन दिनों ढाई हजार से ज्यादा तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। अगर मौसम ने साथ दिया होता तो यात्रियां का यह आंकड़ा इस समय 12 लाख पार होता।

यह भी पढ़ें -  भाजपा नेता रेप केस: अब मुकेश बोरा के घर की जाएगी कुर्की , गिरफ्तारी को लेकर दी जा रही दबिश

More in उत्तराखण्ड

Trending News