Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पुरानी रंजिश के चलते चाकू घोंप कर दी युवक की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

रुद्रपुर में आहूजा धर्मशाला में शादी के दौरान यहां आए रामपुर के एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड की सूचना मिलने पर देर रात पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस और एसओजी की टीम हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार रविवार रात रुद्रपुर में मुख्य बाजार स्थित आहूजा धर्मशाला में विवाह था।

बताया जा रहा है कि संजय पाल पुत्र नंद राम 19 वर्षीय निवासी मिलक रामपुर भी अपने भाई और बहनोई के साथ आया हुआ था। देर रात एक से दो बजे के बीच तीन-चार युवकों से संजय पाल का पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद युवकों ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान युवकों ने चाकू से उस पर कई वार कर दिये। जिससे उसकी मौत हो गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार हो गये।युवक की हत्या के बाद विवाह समारोह में सनसनी फैल गई।

हत्याकांड की सूचना पुलिस को दी गई। देर रात सूचना पर सीओ सिटी अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर और एसएसआई सतीश चंद कापड़ी पुलिस टीम के साथ घटनास्थाल पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस मामले में सीओ अभय सिंह ने बताया कि हत्यारोपियों की पहचान हो गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भावनाओं में बहकर रो पड़े उपराष्ट्रपति धनखड़, नैनीताल में मंच पर बिगड़ी तबीयत

More in कुमाऊँ

Trending News