Connect with us

Uncategorized

इस इलाके में हुए क्लोरीन गैस के बड़े सिलेंडर लीक,मचा हड़कंप,

देहरादून गैस लीकेज – कमान्डेंट SDRF के नेतृत्व में विशेषज्ञ CBRN टीम द्वारा मौके पर किया जा रहा राहत व बचाव कार्य

आज मंगलवार को जनपद नियंत्रण कक्ष,देहरादून से समय 03:55 बजे सूचना मिली कि झाझरा के पास खुले मैदान में क्लोरीन के 6 बड़े सिलेंडर रखे गए हैं। जिसमें से दो सिलेंडर से गैस लीक हो रही है। उस स्थान से कुछ दूरी पर आवासीय परिसर है।


उक्त सूचना पर कमान्डेंट SDRF और विशेषज्ञ CBRN (Chemical, Biological, Radiological,
Nuclear) टीम मय CBRN किट,आवश्यक डिटेक्टर्स व रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट से घटनास्थल पर पहुंचे।

घटनास्थल पर देखा गया कि एक खाली प्लॉट में रखें गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है। क्लोरीन गैस के रिसाव से संपर्क में आने से चक्कर आना, चेहरे और आँखों में जलन, सांस लेने में परेशानी और उल्टी,सिरदर्द भी होता है। इसलिए आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। मौके पर जिला पुलिस ,फायर सर्विस व एन0डी0आर0एफ CBRN टीम भी मौजूद है। सभी के द्वारा संयुक्त आपरेशन चलाते हुए गैस लीकेज को रोकने व सिलिंडर को घटनास्थल से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  भीमताल में तेंदुए ने महिला पर किया हमला, मौके पर मौत

More in Uncategorized

Trending News