Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल : कैंची में बाबा नीम करौली महाराज के लाखों लोगों ने किए दर्शन

नैनीताल। कैंची धाम मंदिर का स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया।सुबह चार बजे से लेकर रात को 9 बजे तक देश-विदेश से आए लाखो भक्तों ने बाबा के दर्शन कर नीम करौली महाराज के पसंदीदा मालपुए का प्रसाद ग्रहण किया। अनुमानित तौर पर बताया जा रहा है कि करीब ढाई लाख लोगों ने बाबा के दर्शन किए। कैंची धाम परिसर में रिल्स और वीडियोग्राफी पर पूर्णतया प्रतिबंध रहा। दूसरी ओर पुलिस व जिला प्रशासन ने भक्तों की सुविधा को देखते हुए इस बार भवाली से कैंची मंदिर तक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था जिसके लिए भवाली से शटल सेवा का प्रबंध किया गया था हालांकि शटल सेवा में भीड़ को देखते हुए अधिकांश लोगो ने मंदिर तक 6 किमी की दूरी पैदल ही तय की वही सुरक्षा के मद्देनजर भी भवाली से कैंची तक जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात थे और मंदिर परिसर में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही थी। इससे पहले शुक्रवार की शाम को देश के कोने-कोने से पहुंचे 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रात भर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बाबा के जयकारों से कैंची धाम गूंज उठा। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख पुलिस-प्रशासन की टीम भीड़ को व्यवस्थित करने में जुटा रहा। श्रद्धालुओं को भवाली मंदिर तक शटल सेवा के माध्यम से लाने ले जाने का काम किया गया। नैनीताल। कैंची मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर पहली मर्तबा देश ही नही विदेशों से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन को पहुंचे। सुबह 4 बजकर 55 मिनट पर बाबा को भोग लगाने के बाद मंदिर के कपाट खोल दिये गए थे जिसके बाद दिनभर श्रद्धालुओं ने काफी धूप में घंटो खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। इस दौरान रात 9 बजे तक भक्तों की करीब तीन किमी लंबी कतार लगी रही।श्रद्धालुओं में सबसे ज्यादा संख्या यूपी के अलग अलग शहरों से आने वालों की थी।

यह भी पढ़ें -  नवबंर माह से वाहनों की ऑटोमेटिक फिटनेस जांच करेंगी ईटली की मशीने

More in उत्तराखण्ड

Trending News