Connect with us

उत्तराखण्ड

हेमकुंड साहिब साहिब यात्रा पर भूस्खलन, एक महिला घायल

हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर पुलना में पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। जिसकी चपेट में आने से यहां एक महिला घायल हो गई, वहीं बोल्डर गिरने से एक कार व स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। भूस्खलन से जिला पंचायत के टिन शेड को भी भारी नुकसान पहुंचा है।बता दें कि गोविंदघाट क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही भारी बारिश से यात्रा मार्ग पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। वही इसके चलते पुलना में अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। जिससे मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गए। घास लेकर आ रहीं पुलना की रजनी देवी भी मलबे की चपेट में आ गईं। उनके पैर में पत्थर लगने से चोटें आई हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया गया है।गोविंदघाट थानाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण ने बताया, सड़क पर आए बोल्डर और मलबे को हटाकर वाहनों की यातायात को सुचारू कर दिया है। उन्होंने हेमकुंड जा रहे श्रद्धालुओं और फूलों की घाटी जा रहे पर्यटकों को भारी बारिश के दौरान सुरक्षित जगहों पर शरण लेने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून कॉलेज में छात्रा ने खाई चूहे मारने की दवा, अस्पताल में भर्ती

More in उत्तराखण्ड

Trending News