Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश का दौरा जारी है. पहाड़ों में भी बारिश आफत बनकर बरस रही है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों में लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 25 जून को हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 29 जून तक प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 27 जून तक पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि 28 और 29 जून तक बारिश तीव्रता काम हो सकती है. बता दें ख़राब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 4 घंटे के लिए यात्रियों को रोका गया है।
बीती देर रात से ही हो रही बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे मुनकटिया के पास पहाड़ी से पत्थर आने से मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहा है. लगातार गिर रहे पठारों के कारण इस मार्ग को पूरी तरह से सुचारु किए जाने तक श्रद्धालुओं को सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चारधाम के लिए इस दिन से होगी हेली सेवा बंद, हेलीकॉप्टर नहीं भरेंगे उड़ान

More in Uncategorized

Trending News