Connect with us

उत्तराखण्ड

अल्मोडा अर्बन कोआपरेटिव बैंक की 58वीं शाखा का हुआशुभारम्भ

अल्मोड़ा सहकारिता क्षेत्र में अग्रणी बैंक अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड की 58वीं शाखा तिकोनिया हल्द्वानी का शुभारम्भ उत्तराखण्ड के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता तिलक राज गम्भीर द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि तिलक राज गम्भीर द्वारा बैक की प्रगति की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त की गई कि बैंक की तिकोनिया शाखा इस क्षेत्र के विकास में नया आयाम स्थापित करेगी ।इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष महेश चन्द्र जोशी द्वारा सभी जनता से बैंक की सेवाओं का लाभ उठाने का आहवान किया गया।बैंक महाप्रबन्धक बीएस मेहता द्वारा बैंक की प्रगति से अवगत कराते हुए सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त किया गया ,जिनके सहयोग से यह बैंक उत्तर भारत के अग्रणी नगर सहकारी बैंक के रूप मे स्थापित हो चुका है। बैंक के निदेशक सीएस काण्डपाल एवं विनय टण्डन द्वारा सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सतीश चुघ कैलाश मनराल कुमुद जोशी ओपी रौतेला घनश्याम अग्रवाल ,करन नेगी , साकेत अग्रवाल पूरन सिंह रौतेला तारा सिंह मेहता द्वारा बैंक परिवार को शुभकामनाएँ दी गई।इस अवसर पर सहायक महाप्रबन्धक सीएस पाठक, मुख्य प्रबन्धक तिकोनिया शाखा डीएस पवार, नवीन चन्द्र पाटनी, मुकेश चन्द्र जोशी, भूपाल सिंह बिष्ट, हरेन्द्र सिह बिष्ट, पवन जोशी, आशुतोष साह, डीके ओली, सुरेश चन्द्र जोशी, प्रगति जोशी, खष्टी जोशी, योगेश कुंवर, मनोज शर्मा, मदन मोहन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  7 वर्षीय बालक पर गुलदार ने किया जानलेवा हमला, क्षेत्र में दहशत

More in उत्तराखण्ड

Trending News