उत्तराखण्ड
बरसाती नाला उफान पर आने से बही टाटा सूमो, एक की मौत
रामनगर। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। नैनीताल में मूसलाधार बारिश में ढिकुली का बरसाती नाला उफान पर आ गया, जिससे यहां नाले में एक टाटा सूमो बह गई। टाटा सूमो में सवार आठ लोग भी बह गए। स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सवार लोगों को निकाला।
घायलों को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रैफर दिया, लेकिन रास्ते में ही घायल की मौत हो गईघटना मंगलवार देर रात की है थाना रामनगर में मौलिक मेनशन के पास ढिकुली में बरसाती नाले में एक सुमो गाड़ी UK 01 TA 3155 बह गई जिसमे कुल 8 व्यक्ति सवार थे।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण कुमार सैनी के दिशा निर्देशन में थाना रामनगर पुलिस एवम फायर सर्विस रामनगर मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा वाहन में फंसे 8 व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर उनमें से 3 व्यक्तियों को 112 वाहन के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी रामनगर में भर्ती करवाया गया।टाटा सूमो चालक गौरीदत्त, नितिन फुलारा (घायल), शंकर दत्त, ध्रुव शर्मा, ललित फुलारा, हिमांशु फुलारा, भगवती देवी सवार थे। सभी के सभी लोग दिल्ली के निवासी है। सभी दिल्ली से द्वाराहाट के गांव गनौली जा रहे थे।