Connect with us

दिल्ली

दिल्ली में टेंट गोदामों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

दिल्ली के जौनपुर में चार टेंट गोदामों में भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। आग की इस घटना में चारों गोदामों से सटी पार्किंग में खड़ी चार कारें भी आग की चपेट में आ गईं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार चारों कारें जलकर खाक हो चुकी है। आग की सूचना मिलने के बाद दिल्ली फायर सेवा की 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। दिल्ली के जौनपुर टेंट गोदाम में आग मंगलवार सुबह के समय लगी। कुछ ही समय में आग तेजी से अन्य पास के अन्य गोदामों में भी फैल गईं। आग की इस घटना में टेंट गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। दिल्ली फायर सर्विस के एक अफसर ने बताया कि जौनपुर क्षेत्र में टेंट गोदाम में आग लगने की सूचना आज मंगलवार सुबह-सुबह प्राप्त हुईं थी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया था। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दिल्ली फायर सेवा विभाग के अधिकारी के के अधिकारी ने बताया कि आग की घटना में गोदाम में रखा टेंट का सामान जलकर राख हो गया। गोदाम के पास पार्किंग में खड़ी चार कारें भी चपेट में आने से जल गईं. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जौनपुर टेंट गोदाम में आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं लग पाया है। फायर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पहाड़ी रास्तों में सफर के बाद आया चक्कर, भावुक हुए पुराने साथी से मिलकर

More in दिल्ली

Trending News