Connect with us

उत्तराखण्ड

बनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार,एसएसपी ने किया खुलासा

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी, बनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बनभूलपुरा हिंसा के 16 दिन बाद पुलिस ने इस हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कई टीमें में हिंसा के अगले दिन से ही इस मास्टरमाइंड की तलाश कर रही थी।

शनिवार को अब्दुल मलिक ने अपने एक वकील के जरिए हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है, अब्दुल मलिक ने सेशन कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल यानी अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है जिसमें उसने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है।

बताया गया कि मास्टरमाइंड को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में

1. उ0नि0 अनीस अहमद, प्रभारी एस0ओ0जी0 नैनीताल।
2. उ0नि0 गौरव जोशी, कोतवाली लालकुंआ।
3. हे0कानि0 ना0पु0 ललित कुमार , एस0ओ0जी0।
4. कानि0 ना0पु0 चन्दन नेगी, एस0ओ0जी0।
*पुलिस टीम हुई पुरुस्कृत*

पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन  हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा 50,000/- पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा 5,000/- तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 2,500/- रूपये के नगद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।*

यह भी पढ़ें -  आबकारी विभाग ने 100 से अधिक शराब की दुकानों पर की छापेमारी, संचालकों में मचा हड़कंप

More in उत्तराखण्ड

Trending News