Connect with us

Uncategorized

मौसम विभाग ने इन दो जनपदों में जारी किया येलो अलर्ट

मीनाक्षी

मौसम विभाग ने बदले मौसम के मिजाज के बीच दो जनपदों में लोगों के लिए तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने 20 नवंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों में 14 नवंबर से लेकर 16 नवंबर तक येलो अलर्ट जारी करते हुए कुछ जगहों पर कोहरा होने की संभावना व्यक्त की है साथ ही मौसम विभाग में राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की बात कही है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट की चेतावनी जारी करते हुए इन जनपदों में मध्य से घना कोहरा छाने के चलते कहीं-कहीं सड़क मार्ग में यातायात में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा कुछ क्षेत्र में हवाई सेवा पर न्यूनतम सीमा से कम दृश्यता विमान लैंडिंग और टेक ऑफ को प्रभावित कर सकती है इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से राह चलते वह यातायात के समय में सावधानी बरतने तथा कोहरे की रोशनी का प्रयोग करने की अपील भी की है।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटों में, कम से कम अगले 2-3 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में किसी बड़े सुधार की उम्मीद नहीं है।

दक्षिण आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

तटीय ओडिशा, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  बाजपुर क्षेत्र में दो मस्जिदों के निर्माण कार्य पर प्रशासन ने लगाई रोक

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

More in Uncategorized

Trending News