Connect with us

Uncategorized

मौसम विभाग ने जारी किया मौसम का हाल,येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड राज्य में मौसम की दस्तक के बाद लगातार झमाझम बरसात का दौर प्रारंभ हो गया है जिसके चलते मौसम विभाग ने 5 दिन तक लगातार मौसम का यलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य में भारी बरसात की चेतावनी दी है मौसम विभाग ने 30 जून से लेकर 4 जुलाई तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 30 जून को राज्य के नैनीताल. चंपावत. बागेश्वर. पिथौरागढ़. जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त करते हुए राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज बरसात तथा उससे अधिक तेज बरसात होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने 1 जुलाई को भी मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज बरसात का दौर होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि 2 जुलाई को राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज बरसात होने तथा 3 जुलाई को नैनीताल.चंपावत. पिथौरागढ़.जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना भी मौसम विभाग ने बताई है मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं कही भारी बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज बौछार के साथ-साथ तेज बरसात होने की संभावना 3 जुलाई को बन रही है साथ ही 4 जुलाई को राज्य के नैनीताल. चंपावत.टिहरी.पौड़ी तथा देहरादून में कहीं-कहीं भारी वर्षा के साथ-साथ राज्य के अन्य जनपदों में कई गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज से तेज बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है

यह भी पढ़ें -  मां नंदा-सुनंदा की शोभा यात्रा को लेकर डायवर्जन प्लान तैयार, घर से निकलने से पहले डाल लें एक नजर

मौसम विभाग ने 30 जून से लेकर 4 जुलाई तक आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में हल्की से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने की संभावना से भी इनकार नहीं किया है इस दौरान राजमार्ग में अवरोध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है मौसम विभाग ने कहा है कि नदी नालों के किनारे जल स्तर में वृद्धि होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है ऐसी स्थिति में लोगों को संवेदनशील जगहों पर की बेहद सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।इस बीच मौसम विभाग ने 30 जून शुक्रवार को 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान भी जारी कर टिहरी. रुद्रप्रयाग तथा चमोली जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना भी व्यक्त करते हुए राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना भी जताई है।।

More in Uncategorized

Trending News