Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

क्लेमेनटाउन क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना का दून पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा


देहरादून। 6 अक्टूबर को अशीष बिष्ट निवासी चकरपुर खटीमा हाल अध्यनरत ग्राफिक एरा कॉलेज क्लेमेंट टाउन द्वारा लिखित तहरीर दी कि दिनांक 05/10/23 को समय रात्रि 10:00 बजे वह खाना खाकर अपने कमरे केशव कुंज जा रहा था, तभी स्कूटी पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसका फोन छीन लिया। प्राप्त तहरीर पर तत्काल थाना क्लेमेंट टाउन पर मु०अ०सं० 112/2023 धारा 392 IPC पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन करते हुए अभियुक्तों की तलाश प्रारंभ की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई व अथक प्रयासों से लूट में शामिल अभियुक्तों की पहचान सुहेल एवं विकास पडियार उर्फ मच्छर के रूप में हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07/10/23 को अभियुक्त सुहैल को अशारोड़ी के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं लूटे गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद स्कूटी के संबंध में जानकारी की गई तो पता चला की उक्त स्कूटी को दोनों अभियुक्त गणों द्वारा दिनांक 25/9/2023 को ब्राह्मण गली रायपुर से चोरी किया था, जिस संबंध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 421/23 धारा 379 IPC पंजीकृत है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
सोहेल पुत्र मुरसलीन निवासी लोहिया नगर थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 20 वर्ष
नाम पता वांछित अभियुक्त
विकास पडियार उर्फ मच्छर पुत्र भाव सिंह पडियार निवासी 6 नंबर पुलिया, आदर्श कॉलोनी, थाना रायपुर, देहरादून
बरामदगी
1- 01 मोबाइल फोन वीवो कंपनी
2- स्कूटी एक्टिवा संख्या UK07Z 5278
पुलिस टीम
1- उ0नि0 शिशुपाल राणा, थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन
2- उ0नि0 विनय शर्मा, चौकी प्रभारी आशा रोड़ी
3- उ0नि0 अमरीश रावत
4- उ0नि0 रविंद्र नेगी, थाना रायपुर
5- कांस्टेबल अजय
6- कांस्टेबल प्रदीप खटाना
7- कांस्टेबल रवि चौधरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हादसा: ट्रक खाई में गिरा, एक की मौत एक घायल

More in उत्तराखण्ड

Trending News