Connect with us

उत्तराखण्ड

यहां पैनल लॉयर एवं पीएलवी गणों की ली गई मासिक बैठक

चंपावत। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तराखण्ड एवं माननीय अध्यक्ष/जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत श्रीमती कहकशा खान के निर्देशानुसार सीनियर सिविल जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत शिवानी पसबोला द्वारा पैनल लॉयर एवं पीएलवी गणों की मासिक बैठक ली। बैठक में सभी पीएलवी गणों को 13 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत द्वारा सभी पीएलवी गणों को प्लॉन आफ एक्शन माह मई 2023 के विषय में बताया गया तथा साइबर क्राइम, आनलाइन फ्रॉड, स्कैम सोशल, मीडिया स्कीम आदि के विषय में चलाये जा रहे विशेष अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

सभी पीएलवी गणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत द्वारा तैयार किये गये। पम्पलेट्स एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा प्रदत्त सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने हेतु वितरित की गई। तथा अपने-अपने क्षेत्रों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के बारे में भी जागरूक करने हेतु कहा गया।

बैठक में सभी पी०एल०वी० गणों को माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुक्रम में अवगत कराया कि मजदूरों को उनके अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूक किए जाने हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में विधिक जागरूकता शिविर लगाकर जागरूक करें।

Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में एनआईए का छापा, खालिस्तान समर्थक से संपर्क होने की आशंका,पूछताछ जारी...
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News