Connect with us

उत्तराखण्ड

15 अक्टूबर से शुरू होगा माँ पूर्णागिरि मेला सीओ टनकपुर नें मंदिर समिति,धर्मशाला प्रबंधकों,चालकों के साथ की गोष्टी


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – अविनाश वर्मा, क्षेत्राधिकारी टनकपुर की अध्यक्षता में आगामी नवरात्रि में श्री मां पूर्णागिरी मन्दिर दर्शन व अन्य व्यस्थाओ के संबंध में की गई मन्दिर समिति, धर्मशाला प्रबंधकों व टैक्सी चालकों के साथ गोष्ठी


रिपोर्ट – विनोद पाल
अविनाश वर्मा, क्षेत्राधिकारी टनकपुर द्वारा टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15.10.23 से होने वाले नवरात्रि के दौरान श्री मां पूर्णागिरि मेले में बाहरी प्रदेशों /जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा हेतु श्री मां पूर्णागिरी मंदिर समिति के पदाधिकारियों/ होटल/धर्मशाला स्वामियों व टैक्सी चालकों के साथ गोष्टी की गई।
गोष्टी के माध्यम से श्री मां पूर्णागिरि मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने, किसी भी श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार नहीं किए जाने, सामान/टैक्सी किराए में ओवररेटिंग नही किए जाने, श्रद्धालुओं से सामान की खिचातानी नही किए जानें, मेला क्षेत्र में बाहरी दुकानदारों व नौकरों का सत्यापन कराए जाने, सभी दुकानों में अग्नि सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था कराए जाने तथा मेला क्षेत्र में मादक पदार्थों का सेवन प्रतिबंधित रहने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें -  यहां युवती के साथ किराए के मकान में रह रहे युवक का शव फंदे में लटका मिला, लड़की मोबाइल लेकर फरार

More in उत्तराखण्ड

Trending News