Connect with us

उत्तराखण्ड

मुखानी चौराहा नहीं, अब कहिए परशुराम चौक,मेयर डाo जोगिंदर रौतेला ने किया उद्धघाटन

संवाददाता शंकर फुलारा

हल्द्वानी। शहर का व्यस्ततम मुख्य चौराहा मुखानी का नाम अब परशुराम चौक कर दिया गया है। परशुराम जन्मोत्सव के मौके पर महापौर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने इसकी स्वीकृति दे दी है। क्षेत्र की जनता ने मुखानी चौराहा को परशुराम चौक की स्वीकृति देने पर मेयर का आभार जताया।

आपको बता दें कि शहर का यह व्यस्ततम चौराहा है। इसे पार करने में कुछ समय के लिए इन्तजार भी करना पड़ता है।

आज आज मुखानी चौराहे पर भगवान परशुराम चौक का हल्द्वानी में डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला द्वारा अनावरण किया गया इस मौके इस मौके पर अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं0विशाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष पं0 हेम भट्ट, कस्तुब चंदोला, हरीश पांडे, बृजेश तिवारी, करुणा शंकर कांडपाल, रविंद्र श्रोतिया, सुनील बमेठा, तारु तिवारी, राकेश जोशी, संजीव शर्मा,मीरा उनियाल,रिया फुलारा, हेमा जोशी और रामनगर- काशीपुर से अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस अवसर पर अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा द्वारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के 70 शहरों के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश, हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी पर भी फोकस

More in उत्तराखण्ड

Trending News