Connect with us

उत्तराखण्ड

हत्या के मामले में फरार पांच हजार के ईनामी आरोपी को मुक्तेश्वर पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार

बीते वर्ष 17 दिसंबर 2022 को शोएब आलम पुत्र जाहिर मिया निवासी ग्राम पिपरा थाना दरपा जिला पूर्वी चंपारण बिहार द्वारा संतु बैठा पुत्र जोखू बैठा निवासी उपरोक्त द्वारा वादी के भाई तबरेज आलम निवासी उपरोक्त जो ग्राम कचियाकोट पट्टी तल्ला कांडा मुक्तेश्वर में रजाई बनाने/धुलने के काम से आया था, की हत्या कर भाग जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके आधार पर थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। अभियुक्त संतु बैठा विगत 02 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था, जिस पर ईनाम घोषित था।। थानाध्यक्ष कमित जोशी के नेतृत्व में अभियुक्त की धरपकड़ हेतु गठित टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी के जरिए उक्त अभियुक्त को पूर्वी चंपारण बिहार के ढाका क्षेत्र से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें -  फिट इंडिया वीक के अंतर्गत विभिन्न खेल गतिविधियां डीएसबी कॉलेज में आयोजित की

More in उत्तराखण्ड

Trending News